Bahraich : बारावफात जुलूस में हादसा, पांच मरे, तीन गंभीर

हाईटेंशन लाइन से जुलूस का राड टकराने के कारण हुआ हादसा

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। देवीपाटन मण्डल के बहराइच में बारावफात जुलूस के दौरान आज हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से तीन बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलस गए हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने केशव कुमार चौधरी ने बताया कि नानपारा थाना क्षेत्र के मसूकपुर गांव में आज सुबह बारावफात का जुलूस निकल रहा था। बूढ़े, बच्चे, जवान सभी उस जुलूस में शामिल थे। मसूकपुर गांव के पास जुलूस के ठेले में लगी लोहे की रॉड बिजली के हाई टेंशन तार से टकरा गई। परिणाम स्वरूप विद्युत की चपेट में आकर अशरफ अली (20) पुत्र अब्बास अली, अरफ़ात (8) पुत्र इबारक खान, इलियास (18) पुत्र नफीस व शफीक (14) पुत्र इदरीश ग्राम चोरी कुटिया थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा चार अन्य लोग बुरी तरह से झुलस गए। उन्हें उपचार के लिए आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान सुफियान (12) पुत्र वसीम की भी मौत हो गई। गंभीर रूप से झुलसे तीन अन्य लोगों की नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। डॉक्टरों ने मुराद पुत्र झंमा व चांद बाबू पुत्र बेचन की हालत नाजुक बताई है। घटना से परिवार जन में कोहराम मचा हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी केके चौधरी, एएसपी ग्रामीण अशोक कुमार, एसडीएम नानपारा अजीत परेश, सीओ नानपारा केपी सिंह आदि अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त करते हुए अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढें : देवीपाटन मण्डल के जिलों में बाढ़ से मचा हाहाकार

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक

error: Content is protected !!