Bahraich : डीएम की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित

11 कृषकों को वितरित किये गये लाही बीज के मिनी किट

संवाददाता

बहराइच। आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवसों की कड़ी में माह अक्टूबर के प्रथम शनिवार को तहसील पयागपुर में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। इस अवसर पर डीएम ने पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, उप जिलाधिकारी पयागपुर दिनेश कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी राजीव कुमार सिसोदिया व अन्य अधिकारियों के साथ आये हुए फरियादियों की समस्याओं की गम्भीरतापूर्वक सुनवाई की और निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने ग्राम अकरौरा के कृषक गिरीश कुमार, राम सरन तिवारी व अजय द्विवेदी, सेमरियावां के विवेक व जितेन्द्र कुमार, रंजीत नगर केशरी कुमार, पहलवारा के राशवेन्द्र, मनिकापुर कला के महेश कुमार व ज्वाला प्रसाद तथा देवरिया के राम प्रताप को लाही बीज मिनी किट का वितरण किया गया। डीएम डॉ. चन्द्र ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि पूरी संवेदनशीलता के साथ जनसमस्याओं का निस्तारण करते हुए गरीब व पीड़ित व्यक्तियों को तत्काल न्याय दिलाते हुए उन्हें प्राथमिकता के आधार पर शासकीय योजनाओं से आच्छादित कर मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों को अमलीजामा पहनाया जाय। डीएम ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया है कि जनसुनवाई में आने वाले सभी गरीब, ज़रूरतमन्द तथा असहाय लोगों की हर संभव मदद की जाय तथा उन्हें उनकी पात्रता के अनुसार लाभान्वित भी किया जाय। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, तहसीलदार मुकेश कुमार शर्मा, पीडी डीआरडीए पी.एन. यादव, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राजेन्द्र कुमार वर्मा, जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी राज कपूर, जिला गन्नाधिकारी एस.के. मौर्या, सहायक निदेशक मत्स्य डॉ. जितेन्द्र तिवारी, बीएसए अव्यक्तराम तिवारी, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी वी.पी. सत्यार्थी, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी संजीव सिंह, सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, थानाध्यक्ष व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। तहसील नानपारा में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त 49 में 09, महसी में प्राप्त 12 में 02, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में प्राप्त 32 में 03, कैसरगंज में प्राप्त 40 में 03, तहसील सदर बहराइच में प्राप्त 22 में 02 तथा पयागपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त 96 में 13, प्रार्थना पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया।

यह भी पढें : आज की महत्वपूर्ण खबरों पर एक नजर

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!