Bahraich : हद से ज्यादा लापरवाही! पूर्व थानाध्यक्ष समेत पांच निलंबित

संवाददाता

बहराइच। एक मोटर साइकिल सवार व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत के बाद बिना शव का शिनाख्त कराए लावारिश मानकर दाह संस्कार करवा देने वाले मटेरा के पूर्व थानाध्यक्ष समेत पांच पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। विवरण के अनुसार, मटेरा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत चरसंडा माफी के पास लगभग पांच महीने पहले एक सड़क हादसा हो गया था, जिसमें मोटर साइकिल सवार राधेश्याम नाम के व्यक्ति की मौत हो गई थी। पुलिस ने बिना किसी लिखा-पढ़ी के उसकी बाइक लाकर थाने में खड़ी करवा दी थी और मृतक का बिना शिनाख्त कराए लावारिश मानकर अंतिम संस्कार करवा दिया। उधर, राधेश्याम की पत्नी रीना देवी निवासी इमलिया ने अपने थाने नानपारा में पति की गुमशुदगी दर्ज करा दी थी। बाद में जब वह एसपी केके चौधरी के समक्ष जनता दरबार में पहुंचीं, तो उन्होंने सीओ को जांच के आदेश दे दिए। सीओ ने जांच की तो पता चला कि राधेश्याम की नानपारा से बहराइच आते समय एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी और शव का भी अंतिम संस्कार हो चुका है। बाइक थाने में आज भी बिना किसी लिखा पढ़ी के लावारिस खडी है। सीओ की जांच में तत्कालीन मटेरा थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह, हेड कांस्टेबल धर्मवीर यादव, धर्मेंद्र, सत्य नारायण गिरी व कंप्यूटर ऑपरेटर मोहम्मद फैज को प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया। एसपी ने तत्काल प्रभाव से पांचों पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया। जानकार बताते हैं कि सड़क हादसे में बरामद बाइक पर दर्ज नंबर से यदि सर्च कर लिया जाता तो मृतक की तुरंत शिनाख्त हो जाती और लावारिश में पोस्टमार्टम कराने की नौबत न आती।

यह भी पढें : जब सुरक्षा कर्मियों ने ‘ब्रा’ उतारने के लिए दर्जनों लड़कियां को किया मजबूर!

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!