Tuesday, July 15, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलबहराइचBahraich : लीड बैंक द्वारा कृषि ऋण वितरण कैम्प आयोजित

Bahraich : लीड बैंक द्वारा कृषि ऋण वितरण कैम्प आयोजित

संवाददाता

बहराइच। जनपद के अग्रणी बैंक इंडियन बैंक द्वारा स्थानीय हरियाली रिसोर्ट में एक दिवसीय कृषि ऋण वितरण कैम्प का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इण्डियन बैंक कॉरपोरेट कार्यालय चेन्नई के महाप्रबंधक चन्द शेकरन वी. उपस्थित रहे। कार्यक्रम में परियोजना निदेशक प्रेम नाथ यादव, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, डीडीएम नाबार्ड एमपी बरनवाल के साथ-साथ इण्डियन बैंक के मण्डल प्रमुख रविन्द्र सिंह, अग्रणी जिला प्रबन्धक अमित गौरव सहित मण्डलीय कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी व अन्य मौजूद रहे। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कैम्प का शुभारम्भ किया गया। मुख्य अतिथि एवं अन्य सम्मानित अतिथियों के साथ-साथ उपस्थित सभी ग्राहकों द्वारा बैकों, आरसेटी व महिला स्वयं सहायता समूह के द्वारा लगाये गये स्टालां का भ्रमण किया गया जिनमें बैंकों व विभागों के विभिन्न उत्पाद प्रदर्शित थे। सभा की अध्यक्षता करते हुए महाप्रबंधक ने बैंक की विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बैंक ने हाल ही में प्रौद्योगिकी तकनीक की दिशा में काफी कार्य किया है, जिससे ग्राहकों को बहुत सी सुविधाएं आसानी से प्राप्त हो रही हैं। इण्डियन बैंक में निजी बैंकों की तरह तकनीकी सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि बैंक का कारोबार बढ़कर 79 प्रतिशत से अधिक हो गया है। यह देश के कई विकसित राज्यों के साथ-साथ अपने उत्तर प्रदेश एवं देश के औसत ऋण जमानुपात से काफी अधिक है। यह उपलब्धि और भी अधिक महत्वपूर्ण हो जाती है, जब इसकी तुलना आंकांक्षात्मक जनपदों के मध्य की जाती है। इसका पूरा श्रेय उन्होंने जनपद के जिलाधिकारी के कर्मठ नेतृत्व शैली, मुख्य विकास अधिकारी की अनवरत मॉनीटरिंग एवं जनपद के सभी बैंकों खासकर अग्रणी बैंक के अधिकारियों कर्मचारियों को दिया। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि विगत दो वर्षों में उनके कार्यकाल के दौरान तीन बार वित्तीय समावेशन के क्षेत्र में जनपद नीति आयोग की डेल्टा रैंकिंग में तीन बार टॉप 10 में अपना स्थान बनाया है, जिसमें एक बार द्वितीय स्थान पाने के लिए पांच करोड़ रुपये का नगद पुरस्कार नीति आयोग द्वारा प्रदान किया गया है।

Bahraich : लीड बैंक द्वारा कृषि ऋण वितरण कैम्प आयोजित

यह भी पढें : युवक की हत्या में प्रेमिका समेत पांच नामजद, तीन गिरफ्तार

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

RELATED ARTICLES

Most Popular