Bahraich : बकरीद पर DM, SP ने बच्चों में वितरित की टाफी

संवाददाता

बहराइच। पैगम्बर हजरत इब्राहिम की ओर से दी गई धर्म परीक्षा की स्मृति में मनाए जाने वाले त्योहार ईद उल अजहा पर रविवार की सुबह ईदेन इमाम मौलाना वलीउल्लाह मजाहिरी के नेतृत्व में दो रकात नमाज अदा की गई। इस दौरान नमाज के बाद शिविर में मौजूद डीएम डा. दिनेश चंद्र व एसएसपी केशव कुमार चौधरी ने नमाजियों को बधाई दी। शिविर में बच्चों को टाफी बांटी गई। शहर की दूसरी बड़ी मरकज दरगाह की नूरूद्दीन चक ईदगाह में मौलाना अरशदुल कादरी ने ईद उल अजहा की दो रकात नमाज अदा कराई । उन्होंने इससे पूर्व इस त्योहार के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी। इसके पश्चात दरगाह परिसर में सदर सैय्यद शमसाद अहमद, प्रभारी प्रबन्धक हाजी अलीमुलहक, गिरदावर हाजी अजमतउल्ला की देखरेख में कुर्बानी की परम्परा हुई। शहर के अमीरमाह आस्ताने पर कमेटी सदर साजिद अली, रियाज अली की देखरेख में ईद उल अजहा की नमाज के बाद कुर्बानी की परम्परा निभाई गई। शहर की सभी छोटी बड़ी मस्जिदों में बकरीद की नमाज हुई। कुर्बानी का सिलसिला मंगलवार तक चलेगा। ईद उल अजहा की नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे को गले लगकर बधाई दी। लोगों का अपने दोस्त अहवाव, रिश्तेदारों के यहां त्योहार मनाने को आने जाने का सिलसिला शुरू हुआ। बच्चों में ईदी को लेकर विशेष उत्साही देखा गया।

यह भी पढें : पेशी पर आए कैदी की फरारी में मदद करने वाले दोनों साथी गिरफ्तार

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!