Ayodhya News : 40 किलो चांदी की ईंट से PM रखेंगे राम मंदिर की नींव

प्रादेशिक डेस्क

लखनऊ। अयोध्या में भव्य राममंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन 5 अगस्त को होगा। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद मौजूद रहेंगे और और भूमि पूजन में शामिल होकर मंदिर के लिए शिलान्यास करेंगे। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक में प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को भूमि पूजन के लिए तीन या पांच अगस्त की तारीख का प्रस्ताव भेजा गया था जिस पर पीएम मोदी ने पांच अगस्त पर सहमति दे दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गर्भगृह में 40 किलो की चांदी की ईंट से मंदिर की नींव रखेंगे। साढ़े तीन फीट गहरी नींव में चांदी की पांच ईंटें रखी जाएंगी, जो पांच नक्षत्रों की प्रतीक होंगी। शिलान्यास कार्यक्रम के लिए पीएम मोदी के अलावा, संघ प्रमुख मोहन भागवत, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कई राज्यपालों समेत शीर्ष संत-धर्माचार्य, मंत्री, संघ-विहिप के पदाधिकारी शामिल हो सकते हैं। करीब 300 लोगों को आमंत्रण भेजने का निर्णय लिया गया है। भूमि पूजन के लिए तीन और पांच अगस्त की दो तारीखें तय की गई थी। प्रधानमंत्री ने पांच अगस्त का दिन चुना। दरअसल बीते साल 5 अगस्त को ही जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया गया था। पहले मंदिर का अग्रभाग राममंदिर में था। सिंहद्वार, नृत्यमंडप, रंगमंडप, गर्भगृह (20 गुणा 20 फीट जहां रामलला विराजेंगे)। अब गर्भगृह व सिंहद्वार को छोड़ सबका आकार बदलेगा। पहले दोनों तल मिलाकर 212 स्तंभ थे। पहली मंजिल के 106 स्तंभों की ऊंचाई 16 फीट 6 इंच थी। ऊंचाई वही रहेगी। मगर संख्या बढ़ेगी। पहले दूसरी मंजिल में भी 106 स्तंभ थे, इनकी ऊंचाई 14 फीट 6 इंच थी, साथ ही प्रत्येक स्तंभ में 16 मूर्तियां होंगी। अब नए डिजाइन में सिर्फ स्तंभों की संख्या बढ़ेगी। बाकी सब वही मानक रहेंगे। मंदिर की ऊंचाई 128 फीट से 161 फीट किए जाने से तीसरा तल भी बनेगा, लेकिन वह खाली ही रहेगा। भक्तों के लिए प्रथम तल में रामलला और दूसरे तल पर राम दरबार के दर्शन होंगे।

error: Content is protected !!