Ayodhya News : 12 उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल
मनोज तिवारी
अयोध्या। एसएसपी आशीष तिवारी ने बारह उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया है। दो चौकी इंचार्जों का गैर जनपद तबादला कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, बकरा मंडी मामले में चौकी इंचार्ज सदर बाजार शशांक शुक्ल लाइन हाजिर कर दिए गए हैं। बिना अनुमति के सदर क्षेत्र में बकरा मंडी लग रही थी। थाना रामजन्मभूमि में रहे श्याम सिंह भी लाइन हाजिर कर दिए गए हैं। शीतला प्रसाद यादव चौकी प्रभारी सदर बाजार, संदीप त्रिपाठी चौकी प्रभारी हसनू कटरा, ब्रह्मानंद पांडे चौकी प्रभारी किला रुदौली, वीरेंद्र सरोज चौकी प्रभारी कंधईकला खंडासा, जितेंद्र यादव अयोध्या कोतवाली से थाना मवई, रणजीत सिंह यादव का प्रभारी चौकी किला से चार्ज छीन लिया गया है। इन्हें थाना गोसाईगंज भेजा गया है। मनोज प्रजापति चौकी प्रभारी सैदपुर बनाये गए हैं। वीरेंद्र पाल चौकी प्रभारी नयागंज रुदौली, रतन कुमार शर्मा चौकी प्रभारी भेलसर, दुर्गा प्रसाद शुक्ल पुलिस लाइन से थाना रामजन्मभूमि भेजे गए हैं।