Ayodhya News : कारागार में आयोजित हुआ विधिक साक्षरता शिविर

मनोज तिवारी

अयोध्या। जिला कारागार में जिला जज ज्ञान प्रकाश तिवारी के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सुमन तिवारी ने वर्चुअल विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया। जिला कारागार में बंद 20 बंदियों को उनके अधिकारों एवं प्रावधानों से अवगत कराया गया। वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव हेतु जेल के बंदियों से मास्क का प्रयोग करने साबुन से हाथ धोने आदि के बारे में जानकारी दी गई। कोरोना से बचाव हेतु बन्दियों को मास्क का प्रयोग करने, बार-बार हाथ धुलने तथा परिसर को सेंट्रलाइज करने बंदियों के आपस में उचित दूरी बनाए रखने की जानकारी दी गई। बंदियों को बताया गया कि जेल में लीगल एंड क्लीनिक की स्थापना की गई है यदि किसी बन्दी को कहीं कोई समस्या है तो जेल में स्थापित लीगल एड क्लीनिक के माध्यम से विधिक सहायता प्राप्त कर सकता है जेल अधीक्षक द्वारा बताया गया ऐसा कोई बंदी नहीं है जिसे कानूनी सहायता के लिए विधिक सेवा के माध्यम से आवश्यकता हो शिविर में जेल में निरूद्ध बंदी मौजूद रहे किसी भी बंदी द्वारा किसी समस्या के बारे में नहीं बताया गया विधिक सचिव द्वारा अवगत कराया गया कि न्यायालय परिसर में प्रवेश करने वाले अधिवक्ताओं वाद कारियों से अनुरोध किया जाता है कि बिना मास्क का प्रयोग किए परिसर में प्रवेश ना करें तथा परिसर में पहुंचने पर आपस में उचित दूरी बनाए रखें वर्चुअल पद्धति से सुनवाई के समय क्रमवार नंबर आने पर ही कमरे में प्रवेश करें जिससे अधिक भीड़ इकट्ठा ना हो सके।

error: Content is protected !!