Ayodhya News : मोदी के आगमन पर अंतिम निर्णय 18 जुलाई को

मनोज तिवारी

अयोध्या। राम मंदिर निर्माण के लिए आधारशिला रखने पीएम मोदी के अयोध्या आने को लेकर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने मंथन तेज कर दी है। इसको लेकर अयोध्या दौरे पर पहुंचे रामजन्मभूमि परिसर के सुरक्षा सलाहकार व पीएम नरेंद्र मोदी के पूर्व सुरक्षा इंचार्ज के के शर्मा और निर्माण समिति की चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र ने स्थानीय सुरक्षा अधिकारियों व ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के साथ बैठक कर तैयारियां शुरू कर दी हैं। समझा जाता है कि 18 जुलाई को मंदिर निर्माण की तिथि की भी घोषणा ट्रस्ट करेगी। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम मंदिर निर्माण के लिए आधारशिला रखने पीएम मोदी की आगमन की तैयारी शुरू कर दी है। 18 जुलाई को होने वाली ट्रस्ट की बैठक से पहले अयोध्या पहुंचे रामजन्मभूमि परिसर सुरक्षा सलाहकार केके शर्मा व निर्माण समिति के चेयरमैन व पूर्व आईएएस नृपेंद्र मिश्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय स्थानीय सुरक्षा अधिकारियों के साथ अयोध्या के सर्किट हाउस में बैठक कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन का खाका तैयार किया हैं। माना जा रहा है कि अगस्त के पहले सप्ताह में मंदिर निर्माण की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रखेंगे इस दौरान कई केंद्रीय मंत्री व संघ के कारवा मोहन भागवत का अयोध्या आगमन होगा। 18 जुलाई को ट्रस्ट की बैठक अयोध्या सर्किट हाउस में दोपहर तीन बजे शुरू होगी, जिसमें ट्रस्ट के 12 सदस्य मौजूद होंगे। तीन अन्य सदस्य वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल होंगे। संभावना है कि बैठक में आधारशिला रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की तिथि की घोषणा भी की जाएगी। आज की बैठक में सुरक्षा सलाहकार केके शर्मा, सदस्य डॉ अनिल मिश्र, अयोध्या राजा विमलेंद्र मोहन मिश्र के साथ अयोध्या के मंडलायुक्त एमपी अग्रवाल, जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, अयोध्या रेंज के आईजी संजीव गुप्ता, एसएसपी आशीष तिवारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!