Ayodhya News: दरोगा पर पिटाई का आरोप, CM पोर्टल पर हुई शिकायत
मनोज तिवारी
अयोध्या। मारपीट के मामले में सुलह समझौता न करने पर बीकापुर थाने के एक दारोगा पर उत्पीड़न करने तथा जूता और बेल्ट से पिटाई करने का आरोप लगाया गया है। पीड़ित द्वारा जनसुनवाई शिकायत पोर्टल पर मुख्यमंत्री को ऑनलाइन शिकायत पत्र भेजकर पूरे प्रकरण की जांच करके दोषी दरोगा के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली क्षेत्र के भग्गू जलालपुर निवासी पीड़ित तुफैल अहमद पुत्र फारुख अहमद द्वारा मुख्यमंत्री को भेजे गए शिकायत पत्र में बताया है कि नाली विवाद को लेकर उनके गांव के निवासी विपक्षी वसीर अहमद से कुछ दिन पूर्व विवाद और मारपीट हो गई। मारपीट में उनके पक्ष के तीन लोग जख्मी हो गए। तथा दूसरे पक्ष के भी एक व्यक्ति को चोट आई। सूचना दिए जाने पर मौके पर पहुंची पीआरबी पुलिस द्वारा दोनों पक्षों को कोतवाली बुलाया गया। कोतवाली पहुंचने पर उप निरीक्षक सतीश चंद्रा द्वारा विपक्षी वसीर अहमद से सांठगांठ करके उनके ऊपर सुलह समझौता करने का दबाव बनाया जाने लगा। उनके द्वारा सुबह समझौते से इंकार किए जाने पर उन्हें और उनके विपक्षी वसीर अहमद को अपने कमरे में बुलाकर ले गए। हल्का दरोगा सतीश चंद्रा ने अपने कमरे में दरवाजा बंद करके जूते तथा बेल्ट से से गिरा कर उन्हें मारा पीटा तथा फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दिया। दरोगा द्वारा की गई पिटाई से उनके शरीर में काफी चोटे आई हैं, जबकि कोतवाली पुलिस एवं दरोगा सतीश चंद्र द्वारा आरोप को बेबुनियाद और गलत बताया गया है।
यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट ने लिव-इन रिलेशनशिप को बताया अवैध
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310