Ayodhya News : ग्राम प्रधान ने बगैर नीलामी के कटाया गया सूखा पेड़

मनोज तिवारी

अयोध्या। जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के पुलिस चौकी चौरे बाजार क्षेत्र के जमोली खुर्द गांव में तालाब की जमीन पर स्थित आम का सूखा काफी पुराना भारी भरकम पेड़ को बगैर नीलामी के कटवा कर ग्राम प्रधान द्वारा बेंच लिए जाने की शिकायत गांव निवासी राम नरेश पाल द्वारा जनसुनवाई शिकायत पोर्टल पर जिला वनाधिकारी और मुख्यमंत्री से किया है। शिकायत पत्र में कहा गया है कि गाटा संख्या 544 ख तालाब के रकबा को उन्होंने मछली पालन के लिए पट्टा लिया है। उक्त जमीन पर स्थित आम के सूखे पेड़ को बगैर नीलामी कराए ग्राम प्रधान द्वारा कुछ दिन पूर्व कटवा कर बेच दिया गया है। मामले की शिकायत डायल 112 पीआरबी पुलिस से की गई। पुलिस मौके पर पहुंची भी लेकिन बगैर कोई कार्यवाही के वापस लौट गई। पीड़ित द्वारा मामले की जांच करके दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।

error: Content is protected !!