Ayodhya News : एसडीएम व तहसीलदार ने किया पौधरोपण

मनोज तिवारी

अयोध्या। रुदौली तहसील के ग्राम सिपाहभट्ट में पं श्रीचंद्र शर्मा व पंकज शर्मा के संयोजन में परम्परागत रूप से लगभग दो दशकों से प्रतिवर्ष हो रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम इस वर्ष भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपजिलाधिकारी रुदौली विपिन कुमार सिंह व विशिष्ट अतिथि तहसीलदार प्रज्ञा सिंह रहीं। वृक्षारोपण के तहत एसडीएम व तहसीलदार ने फल व छायादार वृक्षों को अपने हाथों से लगाया जिसमे प्रमुख रूप से आम महुवा आंवला कटहल सागौन आदि के वृक्ष लगाए गए। एसडीएम रुदौली ने कहा कि वृक्षारोपण एक पुनीत कार्य है जिसमे सभी को बढ़ चढ़ कर आगे आना चाहिए। संयोजक पं श्रीचन्द्र ने बताया कि विगत 15 वर्षों से भी अधिक समय से प्रति वर्ष शिव मंदिर प्रांगण में वृक्षारोपण किया जा रहा है। इस अवसर पर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष भोला तिवारी प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी भाजपा नेता आशीष शर्मा शिव सवित्री महाविद्यालय के प्रबंधक अखण्ड वीर सिंह, बीमा अधिकारी अजय तिवारी ने भी वृक्षारोपण किया। संयोजक पं श्रीचन्द्र शर्मा व पंकज शर्मा ने सभी अतिथियों को अंग वस्त्र व पुष्प देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शैलेन्द्र श्रीवास्तव अजय शर्मा, पुष्कर शर्मा, सीताराम राय, वागीश, अर्चित, आकाश अतुल, अनूप राजन आदि सम्मिलित रहे।

error: Content is protected !!