Ayodhya News:सुलह समझौते से निपटेंगे लोक अदालत में मामले
मनोज तिवारी
अयोध्या। जनपद न्यायालय में जिला न्यायाधीश ज्ञान प्रकाश तिवारी व मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डॉ सुनील कुमार सिंह ने शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता में बताया कि 12 दिसंबर को सुबह 10ः30 बजे जनपद न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित की जा रही है। इसमें न्यायालय में विचाराधीन वादों का निस्तारण सुलह समझौता के माध्यम से निस्तारित किया जाता है। जनपद न्यायाधीश ने बताया कि इस लोक अदालत में समाज के वह वर्ग जो किसी भी तरीके से न्यायालय से अपना मामला समाधान नहीं करा पा रहे हैं। लोक अदालत में सुलह समझौते के माध्यम से वाद का निस्तारण किया जाता है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डॉ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि बहुत से मामले ऐसे हैं जो पेंडिंग पड़े हैं, जिसमें सुलह समझौता से मामले का निस्तारण किया जा सकता है। लोक अदालत के माध्यम से वह मामले निपटाए जाते हैं। यह उसी प्रकार है। जिस प्रकार रामायण महाभारत में भी युद्ध न हो, उसके लिए दूध भेज कर सुलह समझौता की पहल की गई थी। परंतु उस काल में परिस्थितियां विपरीत होने के कारण इतना बड़ा युद्ध करना पड़ा। हम सभी न्यायालय में बैठे न्यायाधीश इस बात पर जरूर विशेष ध्यान रखते हैं कि जनता का ज्यादा से ज्यादा कार्य लोक अदालत के माध्यम से निपट जाए, जिससे भी अपने परिवार में एक सुखी जीवन जी सकें।
यह भी पढ़ें : दो ट्रकों में टोचिंग के दौरान घुसा तीसरा ट्रक; दो की मौत
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310