Ayodhya News:पुलिस मुठभेड़ में अपहरण के दो आरोपी गिरफ्तार, सिपाही जख्मी

मनोज तिवारी

अयोध्या। जिले के हैदरगंज थाना क्षेत्र के कटौना गांव में आशीष वर्मा के अपहरण कांड में आरोपी मोहित वर्मा और रवि वर्मा को पूराकलंदर पुलिस ने एसओजी के साथ मुठभेड़ में मधुपुर चौराहे से गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में मोहित वर्मा और रवि वर्मा को गोली लगी, वहीं एक सिपाही अनूप पांडेय भी गोली लगने से घायल हो गए। सभी घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह की तहरीर पर धारा 307 और आर्म्स एक्ट के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज की गई है।

error: Content is protected !!