Ayodhya : पत्रकार के माता के निधन पर शोक सभा
मनोज तिवारी
अयोध्या। बीकापुर तहसील परिसर में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष देव बक्स वर्मा की माता बासमती (80) के देहांत के परिप्रेक्ष्य में शोक सभा संपन्न हुई जिसमें शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उनके परिवार को दुखद सहन करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई और आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन धारण किया गया। इस मौके पर डॉक्टर दिनेश कुमार तिवारी, पवन कुमार पांडे, अवध राम यादव, शेख मोहम्मद इस्हाक, फूलचंद्र, हरिओम पांडे, दलजीत, राहुल कुमार शर्मा, मनोज कुमार यादव, अजय कुमार पांडे, अरुण कुमार मिश्रा, अंस राम निषाद, केएस मिश्रा, गुलशन सिद्दीकी, शेष राम आदि लोग शामिल रहे। शोक सभा को संबोधित करते हुए डॉक्टर दिनेश कुमार तिवारी व अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष देव बक्स वर्मा की माता के निधन पर दुख की घड़ी में हम सब उनके साथ हैं। इस दुखद घड़ी को सहने की शक्ति ईश्वर प्रदान करें।
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com OR 9452137310 (WhatsApp)
जानकी शरण द्विवेदी