Ayodhya:राम मंदिर निर्माण समिति अध्यक्ष सोमवार को पहुंचेंगे राम नगरी

अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र श्रीराम जन्म भूमि मंदिर नीव खुदाई के पहले परिसर का जायजा लेने सोमवार को राम नगरी आ रहे हैं। 
जिलाधिकारी व श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदेन सदस्य अनुज झा ने बताया कि नृपेंद्र मिश्र सात सितंबर को अयोध्या पहुंचेंगे। वे ट्रस्ट के महासचिव विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष चंपत राय व अन्य सदस्यों से भी मुलाकात करेंगे। नृपेंद्र मिश्रा का फोकस राम मंदिर की नींव खुदाई की तैयारी के साथ आधुनिक अयोध्या के ब्लूप्रिंट पर भी होगा। यहां पर अंतरराष्ट्रीय स्तर के तमाम सुविधाएं कारपोरेट इन्वेस्टमेंट से सजाने की तैयारी की भी सूचना है। जिस स्थान पर राम मंदिर बनना है, उसके मृदा परीक्षण की रिपोर्ट आईआईटी चेन्नई से आ गई है।  उस स्थान पर 12 गड्ढे खोदे जाएंगे। ट्रस्ट महासचिव चंपत राय ने बताया कि मन्दिर की नींव के लिए भूमि में 100 फीट गहराई तक कुआँ खोदने वाली दो मशीन आज राम जन्मभूमि परिसर में पहुंच गयी। 
हिन्दुस्थान समाचार/पवन/विद्या कान्त
Submitted By: Edited By: Vidyakant Mishra Published By: Vidyakant Mishra at Sep 6 2020 8:30PM

error: Content is protected !!