Ay : रात तीन बजे सड़क पर क्यों निकले डीएम?
मृत स्टेनो के परिजन कार्रवाई की मांग को लेकर कर रहे थे हंगामा
संवाददाता
अयोध्या। बीती रात सोहावल तहसील में क्लर्क के पद पर तैनात शिवम यादव (21) की सड़क हादसे में मौत हो गई। परिजनों ने एसडीएम अभिषेक सिंह पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। परिजनों ने कहा कि मंगलवार को एसडीएम ने शिवम का बाल मुंडवा दिया था। इसके बाद से शिवम डिप्रेशन में चल रहा था। शनिवार को घर वालों ने सीआरपीएफ कमांडेंट सुनील दुबे से मुलाकात की थी। उनसे भी न्याय की गुहार लगाई थी। परिजनों का कहना है कि शनिवार को एसडीएम ने शिवम को काफी देर से छोड़ा गया था, तभी रास्ते में उसके साथ हादसा हुआ। उसने दम तोड़ दिया। शिवम यादव की मौत की सूचना पर अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद ने रात 10 बजे जिला अस्पताल पहुंचे। कहा-एसडीएम प्रताड़ित करते थे। उन्होंने हत्या कराई है। अफसर को जेल भेजा जाए। एसडीएम पर कार्रवाई की मांग को लेकर परिजनों और गांव के लोगों ने जिला अस्पताल के सामने रामपथ पर शव रखकर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। सुबह तीन बजे तक प्रदर्शन चला। इसके बाद डीएम मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को समझाया। तब जाकर लोग शांत हुए।
यह भी पढें : भाजपा नेता ने पत्नी, 3 बच्चों को मार दी गोली?
हादसा कैंट थाना क्षेत्र के सहादतगंज के पास शनिवार शाम को हुआ। हादसे का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया। इसमें दिख रहा कि फ्लाईओवर पर बाइक सवार युवक शिवम की बाइक को टक्कर मारता है। शिवम लड़खड़ाते हुए बाइक लेकर गिर जाता है, तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया। शिवम गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने रात 8.30 बजे मृत घोषित कर दिया। अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के बढ़ई का पुरवा रानोपाली निवासी राजकुमार यादव सीआरपीएफ में कमांडो थे। वह जून 2021 में शहीद हुए थे। इसके बाद बेटे शिवम को मृतक आश्रित कोटे में प्रदेश सरकार ने क्लर्क के पद पर नौकरी दी थी। चार महीने पहले उनकी तैनाती हुई थी। हाल ही में शिवम का ट्रांसफर सोहावल तहसील में हुआ था। शिवम के परिजन का आरोप है कि सोहावल तहसील में तैनाती के बाद से ही एक एसडीएम शिवम को प्रताड़ित कर रहे थे। मंगलवार देर शाम उन्होंने तहसील परिसर में सबके सामने शिवम का बाल मुंडवा दिया था। मृतक शिवम के नाना राम प्रसाद यादव ने बताया-एसडीएम शिवम से चिढ़ते थे। उसका उत्पीड़न करने के कारण ही उसे रोज देर से छोड़ा जाता था। शनिवार को भी उसे काफी देर से छोड़ा गया था। तभी रास्ते में उसके साथ हादसा हुआ और उसकी मौत हो गई।
यह भी पढें : SSP को कुछ नहीं समझता मुंशी! जानें क्या कर डाला
नम्र निवेदन
सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310