Saturday, June 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशयूपी में बर्बरता पूर्वक की गई एक और प्रेमी की हत्या!

यूपी में बर्बरता पूर्वक की गई एक और प्रेमी की हत्या!

प्रेमी की हत्या का कारण बना प्रेमिका के पिता से दोस्ताना संबंध

मामले में पुलिस ने तीन संदिग्धों को पूछताछ के लिए उठाया

प्रादेशिक डेस्क

प्रयागराज। प्रदेश भर में हो रहे प्रेमी की हत्या के बीच नया मामला फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र से भी जुड़ गया है। यहां लड़की के परिवार वालों ने बहाने से बुलाकर प्रेमी की हत्या कर दी। आरोपी युवती के पिता समेत परिवार ने हमला करते हुए बीनू रैदास (27) के हाथ-पैर के नाखून उखाड़ दिए, कान में पेचकस घुसाया गया और उसे मरणासन्न हालत में घर से बाहर फेंक दिया गया। पुलिस के अनुसार, घटना के बाद युवक ने पूरी रात तक दर्द सहते हुए तड़पते हुए दर्द में गुज़ारी और सोमवार सुबह अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रेमी की हत्या की यह मामला गाजीपुर थाना क्षेत्र के सामियाना का है। यहां का निवासी बीनू रैदास पुट्टी-पेंट का काम करता था। रविवार सुबह अपनी नौकरी के लिए घर से निकला और शाम चार बजे घर लौटा। पिता कल्लू के अनुसार, शाम करीब छह बजे बीनू के मोबाइल पर फोन आया और बताया गया कि वह नयापुरवा में नौटंकी देखने चला गया है। देर रात जब प्रेमिका के परिवार वालों को इस बात की सूचना मिली कि बीनू देर रात तक वापस नहीं आया, तो उन्होंने उसे रोकने का निर्णय लिया।
बर्बर हमला और उसकी जानलेवा परिणति
सुबह जब ग्रामीणों ने उसकी मरणासन्न अवस्था देखी, तो तुरंत नजदीकी रिश्तेदारों को सूचना दी गई। जब आरोपी बीनू को अस्पताल ले जाया गया, तो डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस मामले में जांच करते हुए बताया कि युवती के पिता समेत तीन संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस की जांच के दौरान यह पता चला कि बीनू का जन्म-प्रेम संबंध एक लंबे समय से चला आ रहा अफेयर था। इसकी शुरुआत उसी दिन हुई जब बीनू की मुलाकात एक घर बनाने वाले राजगीर से हुई। धीरे-धीरे करके बीनू उस राजगीर के घर आने जाने लगा। राजगीर के एक बेटी थी, जिससे बीनू के दोस्ताना संबंध हो गए थे। युवती के पिता के साथ पहले से ही दोस्ताना संबंध थे। इसकी जानकारी मिलने पर परिवार ने बीनू को रास्ते से हटाने का कदम उठाया।

47 1

मोर्चे पर गुमराह करने का प्रयास
प्रेमी की हत्या मामले की जांच कर रही पुलिस से युवती के परिवार वालों ने दावा किया था कि बीनू उसके घर में चोरी की नीयत से घुसा था। हालांकि, पुलिस की गहराई से जांच में कॉल रिकॉर्ड से यह स्पष्ट हुआ कि बीनू और युवती के बीच एक निजी संवाद हुआ था, जिससे अफेयर की पुष्टि होती है। घटना के पश्चात्, पुलिस ने पुष्टि की कि इस नकारात्मक घटनाक्रम में परिवार ने बर्बरता से हमला किया।
स्थानीय पुलिस की कार्रवाई
प्रेमी की हत्या प्रकरण पर बात करते हुए गाजीपुर थाना क्षेत्र के एडिशनल एसपी विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि हत्या की घटना की सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंचकर गहरी जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि घटनास्थल से प्राप्त साक्ष्यों तथा मोबाइल के काल रिकार्ड की जांच से आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई है। पुलिस ने बताया कि प्रेमी की हत्या के मामले में युवती के पिता समेत तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
प्रभावित परिवार और सामुदायिक प्रतिक्रिया
प्रेमी की हत्या के मामले की क्षेत्र में चारो तरफ चर्चा है। बीनू की हत्या से उसके परिवार में गहरा आघात पहुंचा है। उसकी पत्नी गीता देवी और दो बेटियों समेत परिवार में रो-रोकर हालात हैं। साथ ही, इस घटना ने पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर प्रश्न उठाए हैं। स्थानीय लोग भयभीत हैं और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

एक और प्रेमी की हत्या के बाद अचानक याद आ गया किसी फिल्म का यह गीत
एक और प्रेमी की हत्या के बाद अचानक याद आ गया किसी फिल्म का यह गीत

यह भी पढें: महिला की हत्या के दोषी को सश्रम उम्रकैद

पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से: तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com


📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com

📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें

✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।

📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com


📣 महत्वपूर्ण सूचना

गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान

आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!

मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!

हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।

हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।

कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।

कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular