85 मतदाता को मिलेगी घर बैठे वोट करने की सुविधा
बोले-फार्म 12D विकल्प लेने पर घर पहुंचे मतदान कर्मी
कौशांबी (हि स)। लोकसभा 50 कौशांबी निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव की रणभेरी बज चुकी है। जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश राय ने रविवार को राजनैतिक दल प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर आचार संहिता की बारीकियों को बताया। डीएम के मुताबिक आयोग ने चुनाव में पोलिंग बूथ तक न पहुंच पाने वाले वृद्धजन एवम दिव्यांगजन के लिए खास व्यवस्था की है। इस सुविधा के लिए मतदाता को निर्वाचन फार्म 12D को भर कर संबंधित रिटर्निंग अफसर के समक्ष देना होगा।
लोकसभा 50 का गठन कौशांबी जनपद की 3 विधान सभा मंझनपुर सिराथू व चायल एवम प्रतापगढ़ की बाबागंज कुंडा विधानसभा को मिलाकर हुआ है। जिसके चलते लोकसभा में 1904466 मतदाता अपने मत का प्रयोग कर बड़ी पंचायत का सदस्य चुनने को वोट डालेंगे। इस वोटरों में 85 मतदाताओं को चुनाव आयोग ने विशेष सुविधा दिए जाने की व्यवस्था की है। लोकसभा सीट में 85 मतदाता विधानसभावार बाबागंज (प्रतापगढ़) 984 पुरुष, 1514 महिला, कुंडा (प्रतापगढ़) 926 पुरुष, 1537 महिला, सिराथू (कौशांबी) 531 पुरुष, 1077 महिला, मंझनपुर (कौशांबी) 531 पुरुष, 821 महिला, चायल (कौशांबी) 476 पुरुष, 803 महिला मतदाता है। जबकि विधानसभावार दिव्यांग मतदाता बाबागंज में 3740, कुंडा में 2372, सिराथू में 2952, मंझनपुर में 3505, चायल में 3298 की संख्या में है।
DEO राजेश राय ने बताया, निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार मतदान के दिन यदि कोई मतदाता फार्म 12D को भर कर उसकी सुविधा की मांग करता है तो मतदान कर्मी उसके घर जाकर उसकी वोट कास्ट कराएंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः अनुपालन किया जाय। इलेक्ट्रानिक मीडिया पर जारी होने वाले प्रस्तावित राजनैतिक विज्ञापनों के पूर्व प्रमाणन की घोषणा मीडिया प्रमाणन और निगरानी समिति (एमसीएमसी) के माध्यम से सुनिश्चित की जायेगी।
नामांकन प्रक्रिया की विधिवत् वीडियोग्राफी/सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जायेगी। प्रत्याशी द्वारा किसी भी प्रकार का जुलूस/सभा बिना अनुमति किया जाना प्रतिबन्धित है। उन्होंने कहा कि पेड न्यूज पर निगरानी रखी जायेंगी। उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट न किया जाय।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। आयोग की गाइड लाइन के अनुसार अनुमति प्राप्त कर वाहनों पर झण्डा आदि लागाया जाय।
इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार गोंड एवं अपर जिलाधिकारी प्रबुद्ध सिंह उपस्थित रहे।
अजय कुमार/बृजनंदन