Thursday, July 10, 2025
Homeउत्तर प्रदेश74 वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जगमगा उठा लखनऊ का...

74 वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जगमगा उठा लखनऊ का चारबाग रेलवे स्टेशन

74 वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जगमगा उठा लखनऊ का चारबाग रेलवे स्टेशन


लखनऊ। लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन  पर 74 वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सुंदर रोशनी से सजावट की गई है। तिरंगे के तीन रंग की रोशनी से की गई सजावट से रेलवे स्टेशन जगमगा उठा है। 
स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए लखनऊ के उत्तर रेलवे एवं पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने चारबाग रेलवे स्टेशन की शोभामान भव्य सजावट की। चारबाग रेलवे स्टेशन पर हुई सुंदर रोशनी से सजावट को देखने के लिए भी लोग आते दिखे। देर शाम से चारबाग रेलवे स्टेशन की ओर से गुजरने वाले लोगों के लिए सुंदर सजावट आकर्षण का केंद्र बनी रही।
रेलवे के अधिकारियों ने चारबाग रेलवे स्टेशन पर रोशनी से हुई सजावट का निरीक्षण किया। रेलवे का कहना है कि 15 अगस्त को सुबह 8:30 बजे चारबाग रेलवे स्टेशन पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया जाएगा। इस ध्वजारोहण स्थल का भी अधिकारियों ने निरीक्षण किया। 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular