Thursday, July 10, 2025
Homeउत्तर प्रदेश69 हजार शिक्षक भर्ती मामला: एजी नहीं आये, अगले सप्ताह सुनवाई

69 हजार शिक्षक भर्ती मामला: एजी नहीं आये, अगले सप्ताह सुनवाई

लखनऊ। प्रदेश में 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में अजय कुमार ओझा तथा उदयभान चौधरी की ओर से इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में दायर याचिका की सुनवाई अब अगले सप्ताह होगी। प्रदेश सरकार की ओर से प्रदेश के महाधिवक्ता को बहस करना था। लेकिन, वे उपस्थित नहीं हुए। इस पर याचीगण की अधिवक्ता डॉ. नूतन ठाकुर ने कड़ी आपत्ति जाहिर की और कहा कि पिछली सुनवाई में भी सरकार ने इसी आधार पर समय मांगा था, जो अनुचित है। सरकारी अधिवक्ता एवं नूतन की दलील सुनकर कोर्ट ने अगले सप्ताह सुनवाई नियत किया।
याचिका में कहा गया है कि 06 जनवरी 2019 को इस परीक्षा के बाद पेपर लीक के संबंध में एसटीएफ तथा केंद्र अधीक्षकों द्वारा प्रदेश के कई स्थानों पर मुकदमे दर्ज हुए हैं, जिससे व्यापक स्तर पर पर्चा लीक होने की बात साबित होती है। आज भी एसटीएफ इस केस में विवेचना कर रहा है।
इसलिए याचिका में परीक्षा को निरस्त करने तथा एसटीएफ पर सरकार के दवाब में काम करने के आधार पर सीबीआई जांच कराये जाने की प्रार्थना की गयी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular