5वीं उप्र एयर विंग एनसीसी में छात्र-छात्राओं की भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित

लखनऊ। 5वीं उत्तर प्रदेश एयर विंग एनसीसी में छात्र-छात्राओं की भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक छात्र अपना आवेदन पत्र 5 (यूपी) एयर स्क्वाड्रन एनसीसी सी-896ई, महानगर विस्तार, लखनऊ-226006 दूरभाष नम्बर 0522-2320537 से 09 सितम्बर को प्रातः नौ बजे से अपराह्न दो बजे तक प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 26 सितम्बर, 2020 है।
   मध्य कमान प्रवक्ता के मुताबिक 23 वर्ष से कम आयु के न्यूनतम 12वीं पास (वरियता विज्ञान) किसी कॉलेज, लखनऊ विश्वविद्यालय, बोर्ड के संस्थागत छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते हैं। चयनित सभी छात्र-छात्राओं को तीन साल का प्रशिक्षण दिया जाएगा। एयर एनसीसी में माइक्रोलाइट फ्लाइंग, एरोमोडलिंग, फायरिंग, पैरासेलिंग साहसिक अभियान एवं सामाजिक उत्थान के विषयों का प्रशिक्षण निःशुल्क प्रदान किया जाता है।
सभी चयनित प्रशिक्षनार्थी तीन वर्ष का प्रशिक्षण पूरा करने पर ‘सी’ प्रमाण पत्र प्राप्त करते हैं। ‘सी’ प्रमाणपत्र में ‘ए’ एवं ‘बी’ ग्रेडिंग में न्यूनतम 50 प्रतिशत (60 प्रतिशत एयर फोर्स) प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को सशस्त्र सेनाओं में बिना लिखित परीक्षा दिए एसएसबी में साक्षात्कार के लिए अवसर मिलता है।
एनसीसी कैडेट जिनके पास ‘ए’, ‘बी’ एवं ‘सी’ प्रमाणपत्र है, उन्हें केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल एवं असम राइफल्स की लिखित परीक्षा में क्रमशः ‘दो’, ‘तीन’ एवं ‘पांच’ प्रतिशत अंको का अतिरिक्त बोनस अंक प्राप्त होता है।
एनसीसी ‘सी’ एवं ‘बी’ प्रमाण पत्र के द्वारा विद्यालय एवं महाविद्यालय में प्रवेश के लिए अतिरिक्त अंक की छूट दी जाती है। केंद्र एवं राज्य सरकार तथा अन्य प्राइवेट कंपनियों की कई सेवाओं में वरियता दी जाती है। इसे अतिरिक्त सहारा समूह, उत्तर प्रदेश सरकार एवं एनसीसी संगठन द्वारा लग्नशील एवं मेधावी छात्रों को छात्रवृति प्रदान की जाती है। यूनिट में आने वाले सभी छात्रों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी कोविड-19 के सभी मानदंडों का पालन करना अनिवार्य है।

error: Content is protected !!