5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी के तीसरे दिन 10वें दौर की बोलियां जारी
– सरकार को दो दिन की बोलियों से मिले कुल 1.49 लाख करोड़ रुपये
नई दिल्ली (हि.स.)। देश में पांचवीं पीढ़ी के स्पेक्ट्रम 5जी की नीलामी के लिए गुरुवार तीसरे दिन भी दसवें दौर की बोलियां लगाई जा रही हैं। इससे पहले 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी के दूसरे दिन तक कुल 1.49 लाख करोड़ रुपये की बोलियां मिली थीं। इस बैंड के लिए 2016 और 2021 में हुई नीलामी में कोई खरीददार नहीं आया था। दरअसल 700 मेगाहर्ट्ज बैंड महंगा और अहम क्योंकि, यह दूरदराज के क्षेत्रों में ‘कवरेज’ के लिए महत्वपूर्ण है।
सरकार को पहले दिन चार दौर की बोली में 1.45 लाख करोड़ रुपये, जबकि दूसरे दिन पांच दौर की बोलियों में सिर्फ 0.04 लाख करोड़ रुपये की बोली लगी। इस तरह सरकार को दो दिन में कुल नौ दौर की नीलामी में 1.49 लाख करोड़ रुपये की बोलियां मिली हैं। दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्पेक्ट्रम की नीलामी में बोली के लिए गए सभी बैंड के लिए अच्छी प्रतिस्पर्धा को देखते हुए इसे तीसरे दिन भी जारी रहने की जानकारी दी थी।
5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी प्रक्रिया में निजी क्षेत्र की चार प्रमुख दूरसंचार कंपनियां रिलायंस जियो, भारती एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया और अडाणी एंटरप्राइजेज हिस्सा ले रही हैं। देश में 5जी सर्विस आने से इंटरनेट की गति 4जी के मुकाबले करीब 10 गुना ज्यादा हो जाएगी। 5जी स्पेक्ट्रम की वैधता 20 साल के लिए होगी। 5जी स्पेक्ट्रम के लिए चार प्रमुख दूरसंचार मोबाइल कंपनियों ने 21,800 करोड़ रुपये बतौर बयाना जमा कराया है। रिलायंस जियो ने 14 हजार करोड़ रुपये एयरटेल ने 5,500 करोड़ रुपये, वीआई ने 2,200 करोड़ रुपये और अडानी डेटा नेटवर्क्स ने 100 करोड़ रुपये जमा कराये हैं।
इन कंपनियों ने 5जी स्पेक्ट्रम के लिए आक्रामक तरीके से बोली लगाई है। सरकार ने 5जी स्पेक्ट्रम को 14 अगस्त तक आवंटित किये जाने का लक्ष्य रखा है, जबकि इसकी सर्विस इस साल के अंत तक देश के कई शहरों में शुरू होने की उम्मीद है।
प्रजेश/सुनीत
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310