5जी मोबाइल सर्विस की शुरुआत चालू वित्त वर्ष में संभव: अश्विनी वैष्णव

नई दिल्ली (हि.स.)। दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनियां द्वारा वित्त वर्ष 2022-23 में 5जी मोबाइल सर्विस की शुरुआत होने की संभावना है। केंद्रीय संचार, इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में यह जानकारी दी।

अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को लोकसभा में केशरी देवी पटेल और कनकमल कटारा के सवाल के लिखित जबाव में कहा कि चालू वित्त वर्ष में 5जी मोबाइल सेवाएं आरंभ किए जाने की संभावना है। संचार मंत्री ने एक अन्य सवाल के जबाव में बताया कि दूरसंचार विभाग ने महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) को ‘सी-डॉट’ के साथ 5जी प्रौद्योगिकी के परीक्षण शुरू करने की अनुमति प्रदान की है।

5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी की शुरुआत 26 जुलाई से होने वाली है। 5जी की नीलामी में कम से कम 4.3 लाख करोड़ रुपये के कुल 72 गीगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम को नीलामी के लिए रखा जाएगा। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 14 जून, 2022 को इसकी मंजूरी प्रदान की थी। इसके लिए जियो ने 14 हजार करोड़ रुपये, भारती एयरटेल ने 5,500 करोड़ रुपये, अडाणी डेटा नेटवर्क्स ने 100 करोड़ रुपये और वोडाफोन-आइडिया ने बोली के लिए ईएमडी राशि जमा कराया है।

प्रजेश शंकर/दधिबल

आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!