40 हजार में बिका था 600 लीटर ’जहर’, 28 की मौत
राज्य डेस्क
अहमदाबाद। गुजरात के बोटाद जिले में जहरीली शराब के सेवन से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 28 पहुंच गई है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। वहीं लोगों की मौत के लिए जिम्मेदारों की तलाश में एटीएस और क्राइम ब्रांच के अफसर लगे हुए हैं। गुजरात के डीजीपी आशीष भाटिया ने बताया कि इस त्रासदी में मरने वालों की संख्या 28 तक पहुंच गई है। इसके अलावा करीब 30 लोगों का इलाज अभी भी जारी है। उन्होंने बताया कि बरवाला, रानपुर और अहमदाबाद ग्रामीण में तीन अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई हैं। इसके अलावा स्थानीय पुलिस एसआईटी का भी गठन कर रही है। उन्होंने बताया कि केमिकल को सीधे पानी में मिलाया गया और फिर लोगों को शराब बताकर बेच दिया गया। उन्होंने बताया कि 600 लीटर केमिकल युक्त पानी को शराब के नाम पर 40,000 रुपये में बेचा गया था। अधिकारियों ने बताया कि भावनगर, बोटाद, बरवाला और धंधुका के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में करीब 30 लोगों का इलाज हो रहा है। इससे पहले गुजरात के पुलिस महानिदेशक आशीष भाटिया ने कहा था कि पुलिस ने बोटाद जिले से तीन लोगों को हिरासत में लिया है जो कथित तौर पर नकली देशी शराब बनाने और बेचने में शामिल थे। इसके अलावा कुछ और लोगों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामला सोमवार की सुबह तब सामने आया जब बरवाला तालुका के रोजिड गांव और आसपास के अन्य गांवों में रहने वाले कुछ लोगों की हालत बिगड़ने पर बरवाला और बोटाद कस्बों के सरकारी अस्पतालों में उन्हें भर्ती किया गया।
यह भी पढें : आदिवासियों पर इसलिए लागू नहीं होते अनेक हिन्दू कानून!
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310