4 पैसे की मजबूती के साथ खुला रुपया

नई दिल्ली (हि.स.)। घरेलू शेयर बाजार में आई शानदार मजबूती का असर आज मुद्रा बाजार में रुपये की मजबूती के रूप में भी नजर आ रहा है। मुद्रा बाजार में डॉलर की आवक बढ़ने की संभावना को देखते हुए रुपये ने आज के कारोबार की शुरुआत भी मजबूती के साथ की है। इंटर बैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में रुपया आज डॉलर के मुकाबले 4 पैसे की तेजी के साथ 74.31 के स्तर पर खुला।

इसके पहले कल यानी पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को मुद्रा बाजार में डॉलर की मांग बढ़ जाने के कारण रुपये में 10 पैसे की कमजोरी आ गई थी। इस कमजोरी के कारण रुपया डॉलर की तुलना में 10 पैसा गिरकर 74.35 के स्तर पर बंद हुआ था।

मुद्रा बाजार में आज डॉलर अन्य प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मुद्राओं की तुलना में भी कमजोरी का रुख दिखा रहा है। डॉलर की इस कमजोरी से भी आज के कारोबार में रुपये को समर्थन मिल सकता है। इसके साथ ही शेयर बाजार की तेजी के कारण विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों का निवेश भी रुपये को मजबूती दिलाने में मददगार हो सकता है।

error: Content is protected !!