36 वर्षों में 80 स्टेडियम बने, हमने पांच वर्ष में 41 बनाए : गिरीश चंद्र यादव
गोरखपुर (हि.स.)। छपिया के जंगल कौड़िया में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में खेलकूद के साथ ही हर क्षेत्र में काम हुआ है। युवा कल्याण विभाग द्वारा 1981 से लेकर 2017 तक यानी 36 वर्षों में 80 स्टेडियम बनाए गए थे, लेकिन इधर पांच वर्षों में ही 41 स्टेडियम बन चुके हैं, जबकि दो साल कोरोना काल भी रहा।
उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के लिए नौकरी के अवसर खोले गए हैं। अब खिलाड़ी अवसर को लपक भी रहा है। योगी आदित्यनाथ की सरकार में खेलकूद के क्षेत्र में भी बहुत उपलब्धियां हासिल हुई हैं। कार्यक्रम को सदर सांसद रविकिशन ने भी संबोधित किया। कैंपियरगंज के विधायक फतेहबहादुर सिंह ने स्वागत किया।
सात सौ दिव्यांगों में हुआ उपकरण-साइकिल का वितरण
मुख्यमंत्री ने 700 दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल एवं अन्य उपकरण वितरित किया। उन्होंने समाज कल्याण विभाग की ओर से लगाए गए विभिन्न स्टालों का निरीक्षण भी किया। गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कराई और बच्चों का अन्नप्राशन भी कराया। पवेलियन में बैठे छात्र-छात्राओं के बीच जाकर उनसे बात की और फोटो खिंचवाई। इस दौरान अपर मुख्य सचिव खेल नवनीत सहगल सहित अन्य विभागों के अधिकारी आदि भी मौजूद रहें।
आमोद