अवैध अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही जारी
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। डीएम डा. उज्ज्वल कुमार के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा सरकारी जमीनों पर अवैध अतिक्रमण को ढ़हाने के क्रम में गुरुवार को 36 अवैध कब्जेदारों को बेदखल करते हुए 9.34 हेक्टयर खलिहान की जमीन खाली करा ली गई। एसडीएम कर्नलगंज हीरालाल ने बताया कि तहसील के ग्राम पाल्हापुर में 9.34 हेक्टयर खलिहान की जमीन पर अवैध रूप से 36 लोगों ने कब्जा कर लिया था। इनमें कुछ लोगों ने पक्के निर्माण भी करवा लिए थे। गुरुवार को बुलडोजर लगवाकर अवैध निर्माण को ढ़हा दिया गया। एसडीएम ने बताया कि अवैध कब्जा करने वालों में रमेश कुमार पुत्र तुलसीराम, पाल पुत्र हरखू, अयोध्या पुत्र बृजमोहन, मंजू पुत्र खरभन सिंह, ओम सिंह पुत्र भीकम, शिव प्रसाद पुत्र पराग, राजू पुत्र सूर्यपाल, सूर्यभान, निराई पुत्र ननके, ननके पुत्र मुन्ना, रोहिणी पुत्र बिंदेश्वरी, दद्दन सिंह पुत्र राजदत्त, राकेश कुमार सिंह पुत्र भारत सिंह, बड़कऊ पुत्र जगन्नाथ, रघु पुत्र समय दीन, गंगाराम स्वामी दयाल, रामा पुत्र प्यारे, गुल्ले पुत्र मुन्ना, रामू पुत्र मुन्ना, विनोद पुत्र बुधई, प्रतिपाल, विनय राय पुत्र सुनील राय, संतोष कुमार पुत्र गोली, गुड्डू सिंह पुत्र सूर्यभान सिंह, सर्वेश सिंह पुत्र नन्हे सिंह, राघवेंद्र पुत्र सूर्यपाल सिंह, जगदंबा पुत्र राज भवन, भगवती पुत्र कल्लन, स्वयंबर पुत्र भगवती, बुद्धू पुत्र भोला सिंह, सर्वेश सिंह पुत्र अमरेश सिंह, विश्राम पुत्र खेलावन, हरिपाल पुत्र इंद्र बहादुर, पुजारी पुत्र स्वामी तथा अवधेश पुत्र जगपाल सहित कुल 36 लोग शामिल थे। उप जिलाधिकारी ने बताया कि सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ शुरू किया गया अभियान जारी रहेगा।

यह भी पढें : जान जोखिम में डाल जगा रहीं हैं स्वास्थ्य सेवाओं की अलख
आसमान के नीचे आ गए कई गरीब परिवार
कर्नलगंज से हमारे संवाददाता के अनुसार, इस अभियान में उजाड़े गए कई ऐसे लोग भी हैं, जिनके पास न तो कोई पैतृक भूमि है और न ही सर छुपाने के लिये कोई आसरा। ऐसे लोग सड़क के किनारे ठेला व चाय नाश्ते की दुकान लगाकर परिवार का भरण पोषण कर रहे थे। अब वे अपना आशियाना गिर जाने से खुले आसमान के नीचे परिवार के साथ रहने को विवश हो गये हैं। लगभग पांच घण्टे तक चले अतिक्रमण हटाओ अभियान में सरकारी भवन छोड़कर शेष सभी दुकान/मकान ध्वस्त हो गये। उपजिलाधिकारी हीरालाल ने बताया कि न्यायालय के आदेश का अनुपालन कराया गया है। इससे पूर्व सरकारी चारागाह खाते की भूमि पर आबाद सभी लोगों को नोटिस भेजकर दुकान व मकान स्वयं हटाकर भूमि खाली करने को कहा गया था। इस पर कुछ लोगों ने स्वयं अपना कब्जा हटा भी लिया था। उन्होंने बताया कि इस अतिक्रमण हटाओ अभियान में कुछ अति गरीब व भूमिहीन लोग बेघर हो चुके हैं, जिनके नाम से भूमि आवंटित कर अलग बसाने बसाने की कार्यवाही की जा रही है।
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे :
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com
📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com
📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें
✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।
📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com
📣 महत्वपूर्ण सूचना
गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान
आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!
मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!
हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।
हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।
कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।
कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।