35 लाख रुपये के गांजा संग तीन तस्कर गिरफ्तार
अमेठी (हि.स.)। एसओजी की टीम और पीपरपुर पुलिस ने शुक्रवार को तीन तस्करों को दबोचा। तलाशी के दौरान अभियुक्तों के पास से 35 लाख रुपये कीमत के गांजा बरामद हुआ है।
पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि पीपरपुर थानाध्यक्ष प्रवीण सिंह और एसओजी प्रभारी विनोद यादव ने नहर पुल के पास से छिवरहा से गुजर रहे मोटर साइकिल सवार तीन युवकों को पकड़ा।
पूछताछ में आरोपितों ने अपना नाम प्रतापगढ़ निवासी राकेश कुमार मिश्रा, हितेन्द्र सिंह और जगन्नाथ बताया है। पुलिस ने तीनों अभियुक्तों के कब्जे से करीब 34 किलोग्राम गांजा बरामद किया है।