31 जनवरी 2025 तक वैलिड पासपोर्ट वाले ही भरें हज के फार्म – मोहसिन
लखनऊ(हि.स.)। उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के अध्यक्ष मोहसिन रजा ने एक प्रेस नोट जारी कर कहा कि 31 जनवरी 2025 तक वैलिड पासपोर्ट वाले ही हज जाने का फार्म भरेंगे। हज जाने के लिए हज कार्यालय पर भी फार्म भरवाने की सुविधा दी गयी है। जिलों में भी सहायता केन्द्र खोले गए हैं। वहां से लोग सहायता ले सकते हैं। सभी के लिए दुआ है कि आप लोग चयनित हों और हज करें।
मोहसिन रजा ने कहा कि देश व प्रदेश के हज करने वालों के लिए खुशखबरी है कि हज कमेटी आफ इंडिया ने हज की तिथियों का ऐलान कर दिया है। 2024 में जो हज करना चाहते हैं, उनके लिए वेबसाइट खोल दी गयी है। 04 दिसम्बर से 20 दिसम्बर तक फार्म भरे जा सकेंगे। हज सुविधा के नाम पर फार्म भर सकते हैं।
शरद/दिलीप