26 सितंबर से पूरे प्रदेश में एक साथ चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें, पीएम मोदी और सीएम योगी दिखाएंगे हरी झंडी

गोरखपुर |पूरे प्रदेश में एक साथ 26 सितंबर से इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक साथ इन बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। गोरखपुर में भी 25 इलेक्ट्रिक बसें चलनी है। ट्रायल के तौर पर बसें 20 सितंबर को ही गोरखपुर आ जाएंगी।

नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने बताया कि लखनऊ में आयोजित प्रदेश स्तरीय बैठक में 750 इलेक्ट्रिक बसों के चलने की तारीख तय हो गई है। 26 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी या दिल्ली से हरी झंडी दिखाकर इन बसों को रवाना करेंगे। नगर आयुक्त ने बताया कि गोरखपुर में भी 25 इलेक्ट्रिक बसें चलनी है। इनके लिए महेशरा में चार्जिंग स्टेशन बनकर तैयार हो चुका है। ट्रायल के तौर पर 20 सितंबर को ही इलेक्ट्रिक बस इन गोरखपुर आ जाएंगी। लो फ्लोर की इन बसों के आने के बाद दिव्यांग, बुजुर्ग लोगों को यात्रा करने में काफी सहूलियत हो जाएगी।

पीपीपी मोड में चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें
नगर निगम के चीफ इंजीनियर सुरेश चंद ने बताया कि नगरीय परिवहन प्रणाली के तहत शासन ने गोरखपुर शहर में 25 इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की मंजूरी दी है। नगर निगम ने इसके लिए रूट तय कर दिए हैं। लखनऊ में इलेक्ट्रिक बसों का ट्रायल पूरा हो गया है। गोरखपुर शहर में चलने वाली इलेक्ट्रिक बसें पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप पीपीपी मोड में चलाई जाएंगी।

error: Content is protected !!