24 घंटे बीतने के बाद भी असद व गुलाम के शवों को अपनों का इंतजार

एसपी सिटी बोले, शाम तक आएंगे असद के परिजन

झांसी(हि. स.)। बड़ागांव थाना क्षेत्र में परीछा डैम के पास गुरुवार को एसटीएफ द्वारा माफिया डॉन अतीक अहमद के पुत्र असद और उसके साथी शूटर गुलाम का एनकाउंटर कर दिया था। पुलिस की यह मुठभेड़ दोपहर करीब 1 बजे के आसपास की बताई जा रही है। तब से लेकर 24 घंटे से अधिक बीत चुके हैं, लेकिन असद व गुलाम के परिजन उनके शवों को लेने के लिए नहीं आए हैं। पुलिस उनका इंतजार कर रही है। इस संबंध में एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शाम 5-6 बजे तक उनके परिजन शवों को लेने झांसी पहुंच सकते हैं।

एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार ने अनौपचारिक रूप से बताया कि असद और गुलाम के परिजन प्रयागराज से निकल चुके हैं और देर शाम 5-6 बजे तक यहां उनके पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। इसके इतर गुलाम की मां का बयान आया हैकि उसने गुलाम के शव को लेने से इनकार कर दिया। जबकि 24 घंटे में कई बार असद के परिजनों के आने की बात बताई गई लेकिन वह अभी तक यहां पहुंचे नहीं। झांसी से प्रयागराज की दूरी करीब 400 किलोमीटर की है। सड़क द्वारा यहां पर पहुंचने के लिए करीब 6 से 8 घंटे लगते हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर उन दोनों के शवों को लेने के लिए उनके परिजनों को आना होता तो अभी तक कभी के आ चुके होते। फिलहाल पुलिस इंतजार कर रही है। यही नहीं, राज्य व देश स्तर के तमाम मीडिया चैनल भी उनके पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं।

महेश

error: Content is protected !!