21 जुलाई को रोजगार मेला में आ रही 12 कम्पनियां, देगी रोजगार
लखनऊ(हि. स.)। अलीगंज के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के तहत 21 जुलाई को रोजगार मेले का आयोजन होगा, जिसमें 12 कम्पनियां प्रतिभाग करेंगी।
आईटीआई के ट्रेनिंग काउंसलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट आफिसर एमए खान ने बताया कि जो अभ्यर्थी मात्र कक्षा 8 वीं पास है, वे भी रोजगार दिवस में प्रतिभाग कर रोजगार पा सकते हैं अथवा जो अभ्यर्थी हाईस्कूल पास है ,वे भी रोजगार दिवस में प्रतिभाग कर रोजगार पा सकते हैं। इण्टरमीडिएट पास भी रोजगार दिवस में प्रतिभाग कर रोजगार पा सकते हैं। जो अभ्यर्थी मात्र आईटीआई राजकीय अथवा निजी आईटीआई से पास है, वे भी रोजगार दिवस में प्रतिभाग कर रोजगार पा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि डिप्लोमा पास अभ्यर्थी भी रोजगार दिवस में प्रतिभाग कर रोजगार पा सकते हैं। इसके अतिरिक्त जो अभ्यर्थी कौशल विकास से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। वे भी रोजगार दिवस में सम्मिलित होकर रोजगार पा सकते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि रोजगार मेले में आने वाली 12 प्रतिष्ठित कम्पनियों में न्यूनतम वेतन 7700 से 22000 रुपए तक के वेतन पर जाॅब के अवसर उपलब्ध होंगे तथा रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थी 21 जुलाई 2022 को सुबह दस बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पहुंचे।
उन्होंने कहा कि रोजगार दिवस में आने वाले अभ्यर्थियों को अपने साथ दो प्रति बाॅयोडाटा एवं उसके साथ शैक्षिक योग्यता, तकनीकी योग्यता की छायाप्रति एवं आधार कार्ड की छायाप्रति लाना आवश्यक है।
शरद