18-59 वर्ष के लोगों को फ्री में लगेगा कोविड का बूस्टर डोज, शर्तें लागू

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार ने जिला अस्पताल के कोविड हॉस्पिटल में कोविड वैक्सीनेशन सेंटर का फीता काटकर उद्घाटन किया। आज से जिला अस्पताल व समस्त सीएचसी, पीएचसी पर 18 साल से ऊपर के लोगों को बूस्टर डोज के वैक्सीनेशन की व्यवस्था शासन की ओर से निःशुल्क की गई है। शर्त यह है कि आपकी आयु 18 से 59 वर्ष के बीच हो तथा कोविड वैक्सीनेशन के सेकण्ड डोज के छह माह पूरे हो चुके हों। ऐसे सभी इच्छुक व्यक्ति कोविन पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से वैक्सीनेशन की यह व्यवस्था प्राप्त कर सकते हैं। आवेदक स्वयं रजिस्ट्रेशन करके अपनी सुविधा के अनुसार तारीख का चयन करके टीकाकरण करा सकते हैं। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रश्मि वर्मा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सीएमएस जिला अस्पताल, डॉक्टर आरपी सिंह, यूनिसेफ के डॉक्टर शेषनाथ सिंह सहित विभाग से संबंधित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे। बता दें कि 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए बूस्टर डोज की सुविधा सरकारी अस्पतालों में पहले से ही उपलब्ध है।

यह भी पढें : सावन में अयोध्या की तरफ जाना है तो जरा सोच समझकर…

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!