18 पैसे की मजबूती के साथ खुला रुपया

नई दिल्ली (हि.स.)। शेयर बाजार में आई मजबूती और डॉलर की आवक बढ़ने की संभावना के कारण मुद्रा बाजार में आज दो दिन की लगातार कमजोरी के बाद पॉजिटिव सेंटीमेंट बना हुआ नजर आ रहा है। इस पॉजिटिव सेंटीमेंट की वजह से आज डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती का रुझान बना हुआ है। शुरुआती कारोबार में रुपया डॉलर की तुलना में शानदार तेजी दिखाते हुए 18 पैसे की छलांग लगाकर 74.25 के स्तर पर खुला है।

इसके पहले कल यानी पिछले कारोबारी दिन बुधवार को मुद्रा बाजार सपाट हालत में बंद हुआ था। दिनभर के कारोबार के बाद रुपया डॉलर की तुलना में सिर्फ एक पैसे की कमजोरी के साथ 74.43 के स्तर पर बंद हुआ था।

जानकारों का मानना है कि आज शेयर बाजार में आई तेजी में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) का बड़ा योगदान है। उनकी ओर से लगातार निवेश किया जा रहा है, जिसकी वजह से आज इंटर बैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में शुरू से ही डॉलर की आवक तेज हो गई है। जिसका सीधा असर रुपये की मजबूती के रूप में सामने नजर आ रहा है। अगर आज दिन के कारोबार में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने अपने निवेश और बढ़ोतरी की तो रुपये में और मजबूती आ सकती है।

error: Content is protected !!