15 हजार के इनामी समेत 3 असलहा तस्कर गिरफ्तार

– पांच पिस्टल, 10 तमंचा व कारतूस बरामद

मीरजापुर(हि.स.)। अहरौरा पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के वांछित 15 हजार इनामी आरोपित समेत तीन असलहा तस्करों को क्षेत्र के बरबकपुर मोड़ से गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उनके पास से अवैध पिस्टल, तमंचा व कारतूस बरामद किया गया।

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने पुलिस लाइन स्थित मनोरंजन गृह में शनिवार को आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी आपरेशन के नेतृत्व में अहरौरा पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के वांछित 15 हजार के इनामी आरोपी राजा बाबू पुत्र भोला बिंद निवासी सूरहा सहित अन्य दो असलहा तस्कर पप्पू कोल पुत्र कन्हई कोल उर्फ कन्हैयालाल निवासी हरदी गुलालपुर थाना लालगंज व लक्कड़ उर्फ दिनेश मोदनवाल पुत्र दुक्खी प्रसाद निवासी पीली कोठी थाना कोतवाली कटरा को बरबकपुर मोड़ के पास से शुक्रवार की देर रात गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उनके पास से पांच अवैध पिस्टल .32 बोर, 10 देशी तमंचा 315 बोर व जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में अहरौरा थाने पर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार आरोपितों को जेल भेजा गया।

प्रभारी निरीक्षक अहरौरा अमित कुमार मिश्र ने बताया कि असलहा तस्करों का एक संगठित गैंग है जो सीमावर्ती प्रांत बिहार, मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ से अवैध असलहा लाकर मीरजापुर व आसपास के जनपदों में बेचा जाता है।

गिरजा शंकर/मोहित

error: Content is protected !!