ग़ाज़ियाबाद गंग नहर में मिली मेरठ से लापता पवन की लाश

मेरठ (हि. स.)। जानी थाना क्षेत्र से कई दिन से लापता चल रहे युवक की हत्या कर दी गई। युवक की लाश बुधवार को गाजियाबाद जिले  की मसूरी गंग नहर झाल से बरामद हुई। पुलिस हत्या में किसी करीबी का हाथ मानकर चल रही है। 

ढडरा गांव निवासी पवन कुछ दिन पहले संदिग्ध हालात में लापता हो गया था। परिवार के लोगों ने जानी थाने में पवन की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जिसके बाद से पुलिस पवन की तलाश में जुटी थी। बताया जाता है कि बुधवार को पवन की लाश गाजियाबाद जिले की मसूरी झाल में बरामद हुई है। मामले की जानकारी मिलने पर जानी पुलिस भी जांच में जुट गई है। सूत्रों का कहना है कि हत्या की परिवार के किसी करीबी का हाथ है। इंस्पेक्टर जानी संजय वर्मा ने बताया कि अभी मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।

error: Content is protected !!