हैलट में मल्टी लेवल पार्किंग के साथ बनेंगे अतिरिक्त पंजीकरण काउंटर

     

स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत मरीजों के बैठने की भी होगी व्यवस्था

कानपुर (हि.स.)। लाला लाजपत राय अस्पताल (हैलट) में करीब एक दर्जन से अधिक जनपदों के मरीज रोजाना आते हैं। अगर सिर्फ ओपीडी की बात की जाए तो करीब पांच हजार मरीज रोजाना चिकित्सीय परामर्श लेते हैं। ऐसे में पंजीकरण काउंटरों में भीड़ लग जाती है और मरीजों के साथ तीमारदारों को बैठने की व्यस्था नहीं हो पाती। इसको लेकर प्रधानाचार्य ने स्मार्ट सिटी से अनुरोध किया और उस पर सहमति प्रदान की जा चुकी है। इसके साथ ही यहां पर मल्टी लेवल पार्किंग भी बनेगी। यह बातें हैलट का निरीक्षण कर रहे मंडलायुक्त एवं स्मार्ट सिटी परियोजना के अध्यक्ष डा. राजशेखर ने कही।

गणेश शंकर विद्यार्थी मेमोरियल मेडिकल कालेज से संबद्ध हैलट अस्पताल का मंडलायुक्त डॉ. राज शेखर, नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन, प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज डा. संजय काला के साथ संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत आधुनिक ओपीडी सेल का निर्माण एवं पार्किंग, मल्टी लेवल पार्किंग (उपयोगिता के अनुसार) का निर्माण कार्य प्रस्तावित किया गया है। मंडलायुक्त द्वारा स्थलों के चिन्हांकन के उपरांत तकनीकी सर्वे करे जाने के लिए नोडल अधिकारी, स्मार्ट सिटी एवं प्रिंसिपल, मेडिकल कॉलेज को निर्देशित किया।

मंडलायुक्त ने बताया कि जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में प्रतिदिन लगभग 4000 से 5000 लोग स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न समस्याओं के लिए ओपीडी में आ रहे हैं।मेडिकल कॉलेज में आने वाले मरीजों और वाहनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए, प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज डा. संजय काला ने कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड से मेडिकल कॉलेज को नए वाहन पार्किंग क्षेत्र विकसित करने अतिरिक्त पंजीकरण काउंटर और लोगों के बैठने की जगह आदि स्थापित करने में स्मार्ट सिटी फंड से मदद करने का अनुरोध किया है। व्यापक जनहित और उपरोक्त कार्यों के महत्व को देखते हुए प्रस्तावित परियोजनाओं की व्यवहार्यता को देखा।

प्राचार्य ने आयुक्त को 200 चार पहिया और 1000 दो पहिया वाहनों के लिए मल्टी लेवल पार्किंग क्षेत्र, 10 से 12 अतिरिक्त रोगी पंजीकरण काउंटर, लगभग 1000 व्यक्तियों के लिए प्रतीक्षा/बैठने की जगह की आवश्यकताओं के बारे में विस्तार से बताया। अभी तक मौजूदा काउंटरों पर भीड़ अधिक है और पंजीकरण प्राप्त करने में काफी समय लगता है। इसलिए त्वरित पंजीकरण सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त काउंटरों की आवश्यकता है। इसी तरह लगभग 500 से 600 चार पहिया वाहन हैं और अन्य 2000 दुपहिया वाहन हर दिन जीएसवीएम परिसर में आते हैं।

उचित पार्किंग सुविधाओं के अभाव में, कारों और मोटर साइकिलों को सड़कों पर और जीएसवीएम परिसर के अंदर खुले क्षेत्र में पार्क किया जाता है जिससे यातायात के सुचारू प्रवाह में बाधा उत्पन्न होती है। यह नई पार्किंग जीएसवीएम पर कानपुर मेट्रो स्टेशन को मेट्रो पकड़ने के लिए आने वाले लोगों के लिए पार्किंग सुविधा के लिए भी मदद करेगी। निरीक्षण के बाद नया पार्किंग क्षेत्र (200 चार पहिया और 1000 दो पहिया), 12 नई रोगी पंजीकरण काउंटर, और लगभग 1000 व्यक्तियों के बैठने/प्रतीक्षा क्षेत्र की स्थापना के लिए सैद्धांतिक रूप से सहमत बनी है। पूरा खर्च कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा वहन किया जाएगा।

error: Content is protected !!