हिन्दूवादी नेता को भगवा आतंकी कहने वाले मौलाना के खिलाफ एफआईआर की मांग
लखनऊ, 12 जनवरी (हि.स.)। हिन्दूवादी नेता स्वर्गीय कमलेश तिवारी को भगवा आंतकी कहे जाने के मामले में मंगलवार को हिन्दू समाज पार्टी के पदाधिकारियों ने कड़ी निंदा की है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरोज नाथ योगी ने मंगलवार को हजरतगंज कोतवाली प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर मौलाना अली कादरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि चार जनवरी को एक राष्ट्रीय न्यूज चैनल पर डिबेट के दौरान बीते दिनों मौलाना अली कादरी द्वारा हिन्दू वादी नेता स्वर्गीय कमलेश तिवारी को भगवा आतंकी कहा था। इससे हिन्दू काफी आहत है। मौलाना के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तत्काल गिरफ्तारी की जाये। पदाधिकारियों ने यह चेतावनी दी है कि अगर मौलाना के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है तो वह लोग उग्र आंदोलन करेंगे। इसकी पूरी जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी।
कोतवाली प्रभारी श्याम बाबू शुक्ला ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। मामले की जांच के लिए उस दिन की वीडियो सीडी का भी परीक्षण किया जा रहा है।
Submitted By: Deepak Varun Edited By: Mohit Verma