हाथरस सड़क हादसा : मृतकों की संख्या हुई तीन, आठ घायल आगरा रेफर

हाथरस (हि.स.)। जनपद हाथरस के सादाबाद में सोमवार को धुंध के कारण यमुना एकसप्रेस-वे पर आठ वाहन आपस में टकरा गये। हादसे में जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नौ लोग गंभीर जख्मी हुए थे। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिये अस्पताल में भिजवाया, जहां एक अन्य की मृत्यु हो गयी। अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि आठ घायलों को आगरा रेफर किया है। 

कोतवाली प्रभारी डीके सिसोदिया ने बताया कि सोमवार सुबह नोएडा से आगरा की ओर जा रहे आठ वाहन धुंध के कारण यमुना एक्सप्रेस वे पर सादाबाद कोतवाली के गांव मिढावली के माइलस्टोन 143 के निकट आपस में टकरा गए। घटना के बाद चीख-पुकार मच गई। सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस और यमुना एक्सप्रेस के कर्मी, पेट्रोलिंग वाहन एंबुलेंस मौके पर पहुंचे। वाहनों में फंसे लोगों को बमुश्किल बाहर निकाला। 

इस हादसे में उन्नाव जनपद के चंदौरा निवास 28 वर्षीय दिनेश पाल, 29 वर्षीय अमरेश और फिरोजाबाद निवासी 32 वर्षीय राजवीर सिंह की मौत हो चुकी है। जबकि एसएन मेडीकल आगरा में उपचार के लिए भर्ती घायलों में हरदोई निवासी राकेश कुमार, अतरौली निवासी अंकूज, उन्नाव के जितेन्द्र और आगरा के श्री कृष्णा अस्पताल में भेजे गये चंदौरा निवासी दिनेश कुमार, कानपुर निवासी देवांश, कु. गौरी, गुन्जन और विशाल  घायल है। 

घटना की जानकारी मिलने के बाद हाथरस के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं जिलाधिकारी हाथरस भी मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल का निरीक्षण किया है। 

error: Content is protected !!