हाथरस कांड: युवक ने आप नेता संजय सिंह पर फेंकी स्याही, गिरफ्तार
हाथरस (हि.स.)। हाथरस कांड को लेकर परिजनों से मिलने सोमवार को चंदपा कोतवाली क्षेत्र के बुलगढ़ी के बहार पहुंचे आप नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह पर एक युवक ने ‘वापस जाओ, राजनीति बंद करो’ के नारे के साथ स्याही फेंक दी। वे उस दौरान मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
आप नेता ने श्री सिंह ने भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार में यूपी बेटियों की कब्रगाह बन गई है। डीएम के पास सीएम की पोल है इसलिए डीएम का तबादला नहीं हो सकता है।
इसी दौरान एक युवक आया और उनपर स्याही फेंकते हुए राजनीति बंद करो, षडयंत्रकारियों वापस जाओ जैसे नारे लगाना शुरू कर दिया। जिससे बवाल खड़ा हो गया।
दरअसल, आम आदमी पार्टी से सांसद संजय सिंह हाथरस पीड़ित परिवार से मिलने गए हुए थे। जब वह मीडिया से बातचीत कर रहे थे तभी एक युवक ने उनके ऊपर स्याही डाल दी। जिसे पुलिस ने पकड़ लिया है।
संजय सिंह ने कहा कि इस कांड ने पूरे देश की आत्मा को झंकझोर कर रख दिया है। पूरा देश इस घटना को लेकर विचलित है। सड़कों पर उतरा है।