हाइवे पर बालू से भरा डम्पर बना आग का गोला, चालक व क्लीनर ने कूदकर बचाई जान
झांसी(हि.स.)। झांसी-कानपुर हाइवे पर बड़ागांव थाना क्षेत्र में अचानक मंगलवार को एक डम्पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया और उसमें आग लग गई। डम्पर के चालक व क्लीनर ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। कुछ समय तक हाइवे पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
झांसी-कानपुर राजमार्ग पर परीछा चौकी क्षेत्र में एक डम्पर गुजर रहा था। अचानक हाइवे पर चलते-चलते डम्पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया और देखते ही देखते आग का गोला बन गया। डम्पर से उठती आग की लपटें देखकर स्थानीय लोगों ने दमकल को सूचना दी। आग की जानकारी मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि डम्पर शमशेरपुरा बालूघाट से बालू भरकर झांसी ले जाया जा रहा था। इस बीच आग लगने पर डम्पर चालक व क्लीनर ने किसी तरह उससे कूदकर अपनी जान बचाई। समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू पा लिया गया था। साथ ही यातायात भी सुचारू करा दिया गया था।
महेश