हाइवे पर खड़ी टैंकर में ट्रेलर टकराई, ट्रेलर चालक और खलासी की मौत
वाराणसी (हि.स.)। रामनगर थाना क्षेत्र के भीटी गांव के निकट स्थित हाईवे पर मंगलवार को तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रेलर सड़क किनारे खड़े टैंकर से टकरा गई। हादसे में ट्रेलर चालक और खलासी की मौत हो गई। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची रामनगर पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों वाहनों को अलग करने के बाद शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
क्षेत्रीय लोगों के अनुसार गैस लदी टैंकर का ब्रेक खराब होने पर चालक ने वाहन को टेंगरा मोड़ भीटी हाइवे पर सड़क किनारे खड़ा किया था। सुबह मुगलसराय से वाराणसी की ओर आ रही ट्रेलर ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े टैंकर में टकरा गई। टक्कर में ट्रेलर के केबिन के परखचे उड़ गए। केबिन में फंसकर जलपाईगुड़ी पश्चिम बंगाल निवासी ट्रक चालक सचित सरकार (55) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, खलासी संजित मण्डल (19) गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल खलासी को बीएचयू ट्रामा सेंटर इलाज के लिए भिजवाया। अस्पताल पहुंचते-पहुंचते खलासी ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों की पहचान के बाद उनके परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी है।
श्रीधर/दिलीप