हवाओं की दिशाएं बदलने से मानसून हुआ कमजोर, सामान्य रहा पारा

– हल्की बारिश और हवाओं के चलने से सुहाना हुआ मौसम

कानपुर(हि.स.)। हवाओं की दिशाएं बदलने से कानपुर परिक्षेत्र में मानसून कमजोर पड़ गया, हालांकि स्थानीय स्तर पर हल्की बारिश हुई। शहर में कई जगहों पर तेज बारिश हुई तो कहीं पर बूंदाबांदी तक ही सीमित रही। बारिश और तेज हवाओं से मौसम सुहाना हो गया तो वहीं पारा भी सामान्य स्थिति में पहुंच गया।

चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ एस एन सुनील पाण्डेय ने सोमवार को बताया कि एक ट्रफ रेखा चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र पंजाब और उससे सटे क्षेत्र से उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल होते हुए बंगाल की उत्तर-पश्चिमी खाड़ी तक फैली हुई है। एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हुआ है। पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में हुई मौसमी हलचल से पिछले 24 घंटों के दौरान हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। तमिलनाडु में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, झारखंड, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों और तटीय महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश हुई। जम्मू-कश्मीर, सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत, झारखंड, उत्तर प्रदेश, केरल और कर्नाटक में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई।

कानपुर में अधिकतम तापमान 31.4 और न्यूनतम तापमान 24.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह की सापेक्षिक आर्द्रता 87 और दोपहर की सापेक्षिक आर्द्रता 90 प्रतिशत रही। हवाओं की दिशाएं उत्तर पूर्व रहीं जिनकी औसत गति 2.4 किमी प्रति घंटा रही। आगामी दो दिनों में हल्के से मध्यम बादल की आवाजाही के साथ बीच बीच में चटक धूप निकलने की भी सम्भावना है। बादल छाए रहने के कारण स्थानीय स्तर पर हल्की से मध्यम वर्षा होने के आसार बने रहेंगे।

अजय

error: Content is protected !!