हवाई अड्डे से अधिक खूबसूरत दिखाई देगा कानपुर सेंट्रल स्टेशन: सत्यदेव पचौरी

-प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता से आजादी के बाद पहली बार मिला कानपुर सेंट्रल को मिला इतना बड़ा बजट: देवेन्द्र सिंह भोले

कानपुर(हि.स.)। प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता के चलते आजादी के बाद पहली बार इतना बड़ा बजट कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन समेत चार स्टेशनों के कायाकल्प के लिए मिला है। यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रविवार को वर्चुअल कानपुर सेंट्रल समेत चारों स्टेशनों का शिलान्यास कार्यक्रम के बाद भाजपा के सांसद सत्यदेव पचौरी और अकबरपुर लोकसभा के सांसद देवेन्द्र सिंह ने कहा।

सांसद पचौरी ने कहा कि कानपुर का सेंट्रल स्टेशन अब हवाई अड्डे से भी ज्यादा खूबसूरत दिखाई देगा। इसके साथ ही विश्वस्तरीय सुविधाएं भी मौजूद होंगी। सेंट्रल के साथ ही पनकी, गोविंदपुरी और अनवरगंज स्टेशन का भी कायाकल्प होगा। इसके लिए 825 करोड़ रुपए का बजट पास किया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को वर्चुअल तरीके से कानपुर सेंट्रल समेत चारों स्टेशनों का शिलान्यास किया। सेंट्रल स्टेशन पर सांसद सत्यदेव पचौरी और देवेंद्र सिंह भोले के साथ ही रेलवे अफसरों की मौजूदगी में शिलान्यास कार्यक्रम हुआ।

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर प्रतिदिन 350 से 400 ट्रेनों का आवागमन होता है। यात्रियों में 80 प्रतिशत सिटी साइड से आते-जाते हैं, जबकि 20 फीसदी यात्रियों का ट्रैफिक कैंट साइड होता है। सेंट्रल स्टेशन 1930 में बना था, समय-समय पर कई बदलाव हुए लेकिन यात्रियों की भीड़ और सुविधाओं को देखते हुए बड़े बदलाव की जरूरत थी। इसके चलते सेंट्रल स्टेशन के पुनर्विकास का खाका खींचा गया और पहले चरण में कानपुर सेंट्रल स्टेशन और पनकी धाम स्टेशन के कायाकल्प पर 825 करोड़ रुपए खर्च होगा।

कानपुर सेंट्रल, गोविंदपुरी और अनवरगंज स्टेशन का पीएम मोदी ने वर्चुअली शिलान्यास किया। इस दौरान मौजूद मेयर प्रमिला पांडेय, सांसद सत्यदेव पचौरी और अकबरपुर लोकसभा के सांसद देवेंद्र सिंह भोले आदि मौजूद रहे।

सेंट्रल स्टेशन पर बढ़ते जाएंगे प्लेटफार्म

स्टेशन को नए सिरे से विकसित करने की योजना में सिटी साइड में कई बदलाव सुझाए गए हैं। यहां मौजूद टिकटघर को हटाकर दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा। इस जगह पर तीन नए प्लेटफॉर्म तैयार किए जा सकते हैं। कानपुर सेंट्रल पर फिलहाल 10 प्लेटफॉर्म हैं। जानकारों का कहना है कि कम से कम 2 नए प्लेटफार्म बनाने की पूरी गुंजाइश है।

राम बहादुर/सियाराम

error: Content is protected !!