हल्लौर मे मतदान बढ़ाने के लिए आयोजित हुई जागरूकता बैठक

मोहम्मद शाहिद डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। स्थानीय तहसील क्षेत्र के ग्राम हल्लौर स्थित पंचायत भवन मे जिलाधिकारी के निर्देश पर वोटर टर्न आउट बढ़ाने के लिए ग्राम स्तर के कर्मचारियों की बैठक ग्राम प्रधान ताकीब रिज्वी और क्षेत्रीय लेखपाल देवेन्द्र कुमार राठौर की अध्यक्षता मे आयोजित की गयी। बैठक मे क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा बताया गया कि संवैधानिक प्रदत्त मौलिक अधिकार के तहत मतदान का अधिकार भारतीय नागरिकों को दिया गया है और सभी लोग मतदान अवश्य करें साथ ऐसे युवा जो 01 जनवरी को वयस्क हो गये है अपना नाम मतदाता सूची मे बीएलओ के माध्यम से बढ़वा लें, साथ ही आशा, आँगनबाड़ी कार्यकत्री को कहा कि वे अपने स्तर से हर घर मे मतदान बढ़ाने के लिए प्रेरित करें। ग्राम प्रधान ताकीब रिज्वी द्वारा कहा गया कि उच्चवर्ग के लोगों द्वारा मतदान मे सहभागिता नही की जाती विशेषकर महिलाओं द्वारा उनसे अपील है मतदान अवश्य करें। मो रिजवान द्वारा कहा गया कि दिव्यांग मतदाताओं को बूथ पर लाने की व्यवस्था हो। सांसद संयोजक कसीम रिज्वी द्वारा कहा गया कि ग्राम मे युवाओ के साथ डुग्गी मुनादी मे मतदान संकल्प जागरूकता रैली निकाली जाय। व्यापार मण्डल अध्यक्ष अर्शी रिज्वी द्वारा संभ्रात व्यक्तियो से जागरूकता अपील के लिए कहा गया। इस मौके पर ग्राम बीएलओ अमृत लाल, आशा रोजी फातिमा, तमन्ना फातिमा आँगनवाड़ी कार्यकत्री अन्जुम मुन्नी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!