हरियाणा से कानपुर जा रही अनियंत्रित कैंटर पलटने से दो की मौत, पांच घायल

फिरोजाबाद(हि.स.)। हरियाणा से कानपुर जा रही पशुओं से लदी एक कैंटर गाड़ी थाना टूंडला क्षेत्र अन्तर्गत शुक्रवार को डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में दो युवकों व दो भैंस की मौत हो गई। जबकि करीब पांच लोग घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

थाना टूंडला क्षेत्र के उस्सायनी नया बाईपास स्थित ओवर ब्रिज पर शुक्रवार को उस समय अफरा तफरी मच गई जब अचानक हरियाणा से कानपुर जा रही भैंसो से लदी एक तेज रफ्तार कैंटर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि कैंटर की छत पर बैठे दो युवक कैंटर से उछलकर ओवर ब्रिज से नीचे गिर पड़े। जिससे उनकी मौत हो गई। जबकि कैंटर सवार करीब पांच लोग घायल हो गए। हादसे में कैंटर में लदी दो भैंसो की भी मौत हो गई। दुर्घटना देख लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही थाना टूंडला पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से आनन फानन में कैंटर में फंसे घायलों को बाहर निकाला और उपचार हेतु अस्पताल लेकर पहुंची।

पुलिस ने मृतकों की पहचान संदीप (30) पुत्र रामसजीवन निवासी रोशनगंज, रूरा कानपुर देहात व विमल ठाकुर (25) पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी अछल्दा अकबरपुर कानपुर के रूप में की है। मृतक व घायल भैंसो के व्यापारी बताए गए है जो कैंटर में भैंसो को लादकर हरियाणा से कानपुर ले जा रहे थे। पुलिस ने क्रेन की सहायता से हादसे का शिकार कैंटर को ओवर ब्रिज से हटाकर आवागमन को सुचारू किया है। इस सम्बंध में थाना टूंडला पुलिस ने बताया कि हादसे में दो लोगो की मौत हुई है। जबकि पांच लोग घायल हुए हैं।

कौशल/बृजनंदन

error: Content is protected !!