हरदोई में सात लोगों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज

-विवाहिता की गला दबाकर हत्या करने का आरोप

हरदोई (हि.स.)। पिहानी कोतवाली क्षेत्र में एक विवाहिता की हत्या के आरोप में सात लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा सोमवार को दर्ज हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मझिला थाना क्षेत्र स्थित रामपुर कोड़ा निवासी श्रीकृष्ण ने अपनी शिकायत में बताया कि करीब दो साल पूर्व बेटी कान्ती (22) की शादी अब्दुल नगर लालपुरवा निवासी राजीव के साथ की थी। हैसियत के मुताबिक, दान दहेज भी दिया, लेकिन दहेजलोभी ससुरालियों ने दस फरवरी को बेटी कांती की हत्या कर दी थी। उन्होंने दहेज हत्या का आरोप अपने दामाद राजीव, उसके बड़े भाई राजकुमार, भाभी, ननद वंदना और ननदोई समेत सात लोगों पर लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।

कोतवाल प्रभारी बेनी माधव त्रिपाठी ने बताया कि पीड़ित परिवार की ओर से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

अम्बरीष

error: Content is protected !!