हरदोई : दो अ​पराधियों की 04.60 करोड़ की सम्पत्ति जब्त

हरदोई (हि.स.)। जिला व पुलिस प्रशासन लगातार माफियाओं और गैंगस्टर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को पुलिस ने दो शातिर अपराधियों की अवैध सम्पत्ति को जब्त करने की कार्रवाई की है।

जिलाधिकारी के आदेश के बाद अरवल और हरपाल थाना पुलिस ने राजस्व विभाग की सयुंक्त टीम के साथ अरवल निवासी वीरे उर्फ विरेन्द्र सिंह और जैतपुर निवासी राम सागर की सम्पत्ति को गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त किया है। पुलिस के अनुसार करीब चार करोड़ 60 लाख रुपये की कीमत की संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई की गयी है। 

error: Content is protected !!