हमीरपुर : अस्सी साल की वृद्धा की हत्या में नाती के खिलाफ मुकदमा दर्ज
– किसी बात को लेकर बूढ़ी दादी ने नाती को लगाई थी फटकार
हमीरपुर (हि.स.)। सिसोलर थाना क्षेत्र में खैरी गांव में एक अस्सी साल की वृद्धा की हत्या के मामले में शुक्रवार को पुलिस ने मृतका के नाती के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
सिसोलर क्षेत्र के खैरी गांव निवासी सुखिया (80) पत्नी स्व.सुदर्शन अपने पुत्र से अलग गांव में ही सरकार की दी गयी कालोनी में अकेली रहती थी। गुरुवार की रात किसी बात को लेकर सुखिया ने अपने नाती शैलेन्द्र पुत्र राजाभइया को बुरी तरह फटकारा था। इसी से नाराज होकर शैलेन्द्र ने कमरे में रखी लोहे की राड से दादी के सिर पर हमला कर दिया जिससे दादी की मौत हो गयी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित नाती मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पर शुक्रवार को फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल कर साक्ष्य एकत्र किये है। डाग स्क्वायड टीम भी मौके पर पहुंची है। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।
मृतका के दूसरे पोते जितेन्द्र पुत्र जगदीश की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। परिजनों ने बताया कि सुदर्शन ने दो विवाह किये थे। सुखिया उसकी पहली पत्नी थी। सुखिया के एक पुत्र राजाभइया है और आरोपित शैलेन्द्र इसका पुत्र है। बताते है कि मृतका ने शैलेन्द्र की परवरिश कर उसे बड़ा किया था। उसे क्या पता था कि जिस वह पाल रही है वहीं एक दिन उसका काल बनेगा। इधर पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज हो गयी है। आरोपित की तलाश करायी जा रही है।